न्यूज फॉर यू (नई दिल्ली) : दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है और इसी के साथ जारी है कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन। इस आंदोलन के बीच आज एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच चर्चा होनी है, ये बातचीत आठवें दौर की है। ऐसे में उम्मीद है कि कुछ हल निकलेगा, पिछली बातचीत में सरकार किसानों की दो बातें मान गई थी। लेकिन कानून वापसी समेत अन्य एक बात पर मंथन जारी है। ऐसे में इस बातचीत पर हर किसी की नज़र है। सरकार के साथ आज होने वाली बातचीत को लेकर किसान नेता हनन मुल्ला का कहना है कि अब ये सरकार पर निर्भर है कि वो किसानों का मुद्दा सुलझाना चाहती है या नहीं। हमें उम्मीद है कि सरकार किसानों के प्रति कुछ मानवीय अप्रोच करेगी और हमारी मांगों को मानेगी। किसानों और सरकार के बीच आज आठवें दौर की चर्चा होनी है। इस बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं। दोपहर 2 बजे ये बातचीत शुरू होगी।