न्यूज फॉर यू (फिल्लौर) : फिल्लौर- डीआरवी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर में शहर फिल्लौर की महान विभूति, प्रसिद्ध समाजसेवी स्व.श्री देस राज वडेहरा जी की जन्म शती के अवसर पर पवित्र सुखमणि साहिब का पाठ कर परमात्मा को याद किया गया एवं परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद की कामना की गई। श्री देसराज वडेहरा जी फिल्लौर शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी होने के साथ ही एक करुण हृदय,समाज सेवी, राजनीतिक भी थे। उनकी याद में उनके सुपुत्र श्री यशपाल वडेहरा जी ने फिल्लौर में डीएवी कॉलेज एवं स्कूल के लिए भूमि दान देकर समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का सपना सच किया। श्री देसराज वडेहरा जी की जन्म शती के अवसर पर स्कूल में सुखमणि साहिब का पाठ किया गया जिसमें वडेहरा परिवार के सदस्य- श्रीमती शशी धीर(पुत्री), श्रीमती रीटा वडेहरा (वाइस चेयरपर्सन),श्री राम वडेहरा(पौत्र), श्रीमती नेहा वडेहरा(पौत्र वधू),श्री विशाल एवं श्रीमती गुड़िया (पौत्री एवं दामाद) माधव वडेहरा(प्रपौत्र), श्री एम.एल.ऐरी (पूर्व निदेशक काॅलेजेस, डीएवी कॉलेज प्रबन्धकृत्रि समिति,नई दिल्ली एवं फाउंडर प्रिंसिपल डीएवी कॉलेज, फिल्लौर) एवं स्कूल के पूर्वचेयरमैन स्व.श्री एस. के. मल्होत्रा जी के परिवार जनों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री योगेश गंभीर एवं स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे। पाठ के बाद केक काटा गया एवं श्री वडेहरा जी के जीवन पर आधारित वीडियो दिखाई गई। वीडियो में परिवार जनों ने अपने संदेश में श्री देसराज वडेहरा जी के जीवन एवं कार्यों की चर्चा की एवं उनके दयालुता भरे स्वभाव की बात की। सभी ने श्री देसराज वडेहरा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। प्रधानाचार्य श्री योगेश गंभीर ने कहा कि वडेहरा परिवार , श्री एस के मल्होत्रा जी एवं श्री ऐरी सर के आशीर्वाद से ही डीएवी स्कूल फिल्लौर परिवार फल-फूल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।