न्यूज फॉर यू (नई दिल्ली) : कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को छठे दौर की बैठक हुई। इस बैठक को पचास फीसदी सफल माना जा रहा है। हालांकि अब भी एमएसपी और तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर सहमति नहीं बनी है। ऐसे में किसानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। कुछ दिनों के अंतराल के बाद दोनों पक्षों के बीच छठे दौर की वार्ता शुरू हुई। पिछली बैठक पांच दिसंबर को हुई थी। केरल में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इस दौरान सर्वसम्मति से कृषि बिल के खिलाफ रेजोल्यूशन पास किया गया। हालांकि शुरुआत में बीजेपी विधायकों ने इसका विरोध किया। लेकिन वोटिंग के दौरान उन्होंने विरोध नहीं किया। किसान संगठनों और सरकार के बीच अभी भी पूरी सहमति नहीं बनी है। शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर 80 किसान संगठनों की बैठक होगी। इस बैठक में तय किया जाएगा कि चार जनवरी को होने वाली सातवें दौर की बैठक में किसानों का एजेंडा क्या होगा।