न्यूज फॉर यू (नई दिल्ली) : सैमसंग ने भारत में लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर गैलेक्सी Fit2 को लॉन्च कर दिया है। इसे AMOLED डिस्प्ले और 15 दिन की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग ने गैलेक्सी Fit2 को पिछले महीने अपने ‘लाइफ अनस्टॉपेबल’ वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। गैलेक्सी Fit2 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे आज से ही कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन स्टोर्स और ऐमेजॉन इंडिया से खरीद पाएंगे। ये फिटनेस ट्रैकर दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और स्कारलेट में उपलब्ध होगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.1-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 450 nits है। इसका वजन 21 ग्राम है और इसमें स्वेट रेसिस्टेंट स्ट्रैप दिया गया है। गैलेक्सी Fit2 में 70 वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें डिस्प्ले को वेक करने और नेविगेशन के लिए एक सिंगल टच दिया गया है। गैलेक्सी Fit2 पांच ऑटोमैटिक वर्कआउट्स और सैमसंग हेल्थ लाइब्रेरी में 90 तक वर्कआउट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। गैलेक्सी Fit2 में 5ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है और स्विमिंग के दौरान एक्सीडेंटल ऐक्टिवेशन से बचाने के लिए इसमें वाटर लॉक मोड भी मौजूद है। ये फिटनेस बैंड नोटिफिकेशन्स के लिए प्रीसेट रिप्लाई को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें एक म्यूजिक कंट्रोलर भी है। इसकी बैटरी 159mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज के बाद 15 दिन तक चलाया जा सकता है।