न्यूज फॉर यू (जालंधर) : प्रोफैसर बिन्दु कोहली का मानना है हमारी स्किन का साफ सुथरा होना बहुत जरुरी हैं इसी को लेकर उन्होने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिये….
1. आलू चेहरे का रंग साफ करने के लिए व ग्लो के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ-साथ ही डार्क सर्कल से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आलू का रस निकाल लें और उसमें निंबू की कुछ बूंदें डालें और आंखों के नीचे कुछ देर के लिए लगाने से फायदा होगा। इसके साथ-साथ आप आलू के टुकड़े को आंखों के नीचे हल्का-हल्का रब भी कर सकते हैं।
2. संतरे का जूस निकाल लें, उस जूस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं और आंखों के नीचे रोज लगाएं। इससे आपकी स्किन भी ग्लो करेगी। साथ ही लगातार कुछ दिन इस्तेमाल करने से आंखों के काले घेरे भी गायब हो जाएंगे।
3. ग्रीन टी बैग्स के इस्तेमाल से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इसके लिए ग्रीन टी बैग या कैमोमाइल टी बैग्स को ठंडे पानी में कुछ देर भिगो कर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें। 10-15 मिनट के लिए इन टी बैग्स को आंखों के नीचे रखें। कुछ ही दिन में आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे।
4. टमाटर डार्क सर्कल हटाने में काफी लाभदायक होता है और इससे छुटकारा दिलाता है। टमाटर हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी देता है। इसके लिए टमाटर का रस निकाल लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें मिला कर आंखों के नीचे लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। एक हफ्ते लगातार इस्तेमाल करने से हमें डार्क सर्कल से छुटकारा मुलेगा।
5. विटामिन-सी हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है और संतरे में भारी मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखा कर पावडर बना लें और इस पावडर में गुलाब जल मिला कर तैयार पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं, डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा।