न्यूज फार यू (नई दिल्ली) : Vivo Y20 का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। ये वेरिएंट 6GB रैम वाला है। ये वेरिएंट नए प्योरिस्ट ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अब इस स्मार्टफोन के कुल दो वेरिएंट ग्राहकों को मिलेंगे। Vivo Y20 को पिछले महीने 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट में उतारा गया था। इसे ग्राहक ऑब्सिडियन ब्लैक, डॉन वाइट और नए प्योरिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। वहीं, नए 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के आने के बाद से अब Vivo Y20 के दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट हो गए हैं। Vivo Y20 के नए 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे 24 सितंबर से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री वीवो ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और दूसरे मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें Vivo Y20 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। Vivo Y20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5, 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले, 6GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।