न्यूज फॉर यू (चंडीगढ़) : पंजाब विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के खाके को अंतिम रूप दे दिया है। विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश बुधवार को भेज दिए गए हैं। तीन स्लॉट में होने वाली परीक्षाओं से 20 मिनट पहले प्रश्नपत्र विद्यार्थियों की ई-मेल पर पहुंच जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थी इसे वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकेंगे।
विद्यार्थियों को खुद की ई-मेल आईडी बनानी होगी और उसी पर पेपर जाएगा। उत्तर-पुस्तिका भी उसी मेल के जरिये स्कैन होकर अपलोड होगी। इसके अलावा विद्यार्थी 12 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी विद्यार्थी के पास अपना पासवर्ड नहीं है तो उसके लिए प्रोफार्मा बनाया गया है। उसमें विद्यार्थियों को नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि भरनी होगी और उसके बाद विद्यार्थी के सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।