न्यूज फॉर यू (जालंधर) : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 में टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालंधर द्वारा आउटलुक मैगजीन रैंकिंग 2020 की विभिन्न श्रेणियों में पंजाब भर के ऑटोनॉमस कॉलेजों में से नंबर 1 कॉलेज होने की सफलता हासिल की गई है। इस शानदार सफलता पर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. की गौरवमई सफलताओं की श्रंखला में इस सफलता ने बी.सी.ए., बी.बी.ए., आदि प्रोग्रामों में प्राप्त हुई टॉप स्टेट रैंकिंग के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि यू.जी.सी. के अंतर्गत 40000 कॉलेजों में से आउटलुक मैगजीन द्वारा 129 कॉलेजों को रैंकिंग सर्वेक्षण के लिए चयनित किया गया था। के. एम. वी. पंजाब का रैंक नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज बना। यह जालंधर का इकलौता कॉलेज है जिसको बी.सी.ए., बी.बी.ए., साइंस तथा कॉमर्स सट्रीम्स में टॉप रैंकिंग प्राप्त हुई। इस रैंकिंग सर्वेक्षण के अनुसार के.एम.वी. ने पूरे पंजाब भर में बी. सी. ए. में पहला तथा बी. बी. ए. में पहला, साइंस प्रोग्रामों में दूसरा तथा कॉमर्स और आर्ट्स प्रोग्रामों में तीसरा रैंक प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर पर बी.सी.ए. प्रोग्राम में के.एम.वी. ने 24वां तथा बी.बी.ए. प्रोग्राम में 35वां रैंक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में के.एम.वी. को इंडिया टुडे रैंकिंग 2020 में भी पंजाब का नंबर 1 कॉलेज होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। इस सफलता के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब भर में से पहला एवं इकलौता ऑटोनॉमस दर्जा प्राप्त करने वाला महिला कॉलेज के. एम. वी. शिक्षा संस्थाओं की उच्च लीग में शुमार है तथा इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कई जरूरी एवं महत्वपूर्ण सुधार भी पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी टॉप रैंकिंग इस बात की गवाही देती है कि गुणवत्ता भरपूर शिक्षा में के. एम. वी. एक ब्रैंड नेम है। सभी प्रोग्रामों का सिलेबस 21वीं सदी की जरूरतों एवं मांग के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। हुनर के विकास पर आधारित न्यू एज इनोवेटिव रोजगारन्मुख प्रोग्राम तथा विद्यार्थियों को 1 या 2 साल की के. एम. वी. में पढ़ाई करने के बाद विदेशी यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ने के विकल्प प्रदान करने वाले प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम भी विद्यार्थियों की गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा की जरूरत को पूरा करने में अपना अहम रोल अदा करते हैं। सकारात्मक भविष्य के लिए प्रतिबद्ध के.एम.वी. फाउंडेशन कोर्स, मोरल एजुकेशन, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट, सोशल आउटरीच, जेंडर सेन्सीटाइजेशन, सेल्फ डिफेंस, रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी जैसे प्रोग्रामों के साथ विद्यार्थियों को लाइफ स्किल्स के लिए तैयार करता है। इन सभी वैल्यू ऐडेड प्रोग्रामों को विभिन्न सेमेस्टर में विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य करने के साथ-साथ इनके ग्रेडज़ विद्यार्थियों के डिटेल मार्क्स कार्ड पर भी दर्शाए जाते हैं। यूएसपी के.एम.वी. को पंजाब में टॉप रैंकिंग कॉलेज का सम्मान प्रदान करवाने में कारगर माध्यम साबित होते हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा लॉकडाउन की स्थिति में के.एम.वी. के द्वारा विभिन्न टीचिंग लर्निंग कार्यों के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल महोदया ने इस शानदार सफलता के लिए के.एम.वी. के समूह विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री चंद्र मोहन के सुयोग नेतृत्व के अंतर्गत के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के साथ ही के.एम.वी. हर गुजरते दिन के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि हेरिटेज तथा ऑटोनॉमस संस्था के. एम. वी. ने विभिन्न श्रेणियों में पंजाब का टॉपमोस्ट कॉलेज बन पूरे शहर को गौरव महसूस करने का एक और अवसर दिया है।