न्यूज फॉर यू (कुड्डालोर): तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की एक पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ है। इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना कटुमन्नारकोली के कुरुंगुडी गांव में हुई। धमाके की वजह से इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।