न्यूज फॉर यू (जालंधर) : श्री भोले बाबा मंदिर बस्ती 9,जालंधर में साप्ताहिक मिलन कार्य हेतु देश भक्ति गीत से शुभारंभ श्री करन चौहान जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद जी के गीत से हुआ। तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा के पाठ का शुभारंभ श्री धीरज घई जिला मिलन प्रमुख बजरंग दल जी से हुआ। इसके साथ ही प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद श्री विजय पाल जी का एवं श्री इंद्रदेव शर्मा प्रान्त उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तत्पश्चात सभी अधिकारियों का सम्मान किया गया एवं श्री राजबीर सिँह ठाकुर जी सह संयोजक बजरंग दल एवं श्री निर्दोष भगत जी जिला बलोपासना प्रमुख जी का परिचय करवाया गया,कार्यक्रम में श्री इंदरजीत झा सह संयोजक बजरंग दल,श्री सचिन पासी जी जिला गौ रक्षा प्रमुख,श्री साहिल शर्मा जिला सह गौ रक्षा प्रमुख जी की भी उपस्थिति हुई और समापन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के उद्देश्यों-सेवा,सुरक्षा संस्कार की प्रतिज्ञा दिलाई गई।