न्यूज फॉर यू (जालंधर) : महानगर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की गिनती लगातार बढ़ने से सेहत विभाग की नींद हराम हो गई है। शुक्रवार को जिले में एक बार नहीं, बल्कि तीन बार कोरोना पॉजिटिव केसों की सूची जारी हुई। सूची के मुताबिक जिले में अब तक 74 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हो चुके हैं। इसमें अभी निजी अस्पतालों की लैब्स के केसों को शामिल किया जाना अभी बाकी है। खैर, संक्रमितों की सूची के मुताबिक अब फ्रंटलाइन कोरोना वारियर भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। इनमें शहर के कपूरथला चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल के ईएनटी स्पेशिलिस्ट डा. मनु सेठ की रिपोर्ट् पॉजीटिव निकल आई है। वे नकोदर रोड पर स्थित शहर की एक पॉश कालोनी में रहने वाले हैं। इसी कालोनी की एक महिला समेत दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव निकल आई है। आज कोरोना के 74 नए केस निकलने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 1900 को पार कर गई है। इसी तरह शाहकोट इलाके से पहले से संक्रमित निकले आढ़ती के बाद अब उनकी पत्नी, बहू और उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला को भी कोरोना हो गया है। आज सक्रमितों में ज्यादातर केस करतारपुर से संबंधित बताए जा रहे हैं। यह भी पता चला है कि संक्रमितों में जालंधर-अमृतसर रोड पर स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधक और स्टाफ भी संक्रमित निकले हैं।