न्यूज फॉर यू, (जालंधर) : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल के 96 केसों के बाद आज कोरोना संक्रमण के 42 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। नए केसों के निकलने से जिले में संक्रमितों की गितनी 1450 को पार कर गई। इससे सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। बीते कुछ ही दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सेहत विभाग की मुसीबतें भी लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक आज आईटीबीपी के 7 जवानों में कोरोना वायरस निकल आया है। सभी जवान इनके साथी जवान के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा संगत सिंह नगर इलाके से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव निकल आई है। इसी तरह 4 विदेश से यात्रा करके भारत लौटे लोगों में भी कोरोना का संक्रमण निकल आया है। सेहत विभाग के अनुसार आज की संक्रमितों की सूची में ज्यादातर केस पहले से संक्रमित निकले कोरोना रोगियों के संपर्क में बताए जा रहे हैं। सेहत विभाग की टीमें संक्रमितों को सिविल अस्पताल और मेरिटोरियस स्कूल में शिफ्ट कराने को फील्ड में डटी हुई हैं।