न्यूज फार यू (जालंधर) : डीएमएस (दयानंद नगर) के प्रिंसिपल डा. एसके गौतम ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। दुनिया के सभी देशों ने इस भयावह वायरस को मात देने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार घातक होते जा रहे इस वायरस को केवल और केवल सावधानी बरतकर व पूरी सजगता के साथ ही मात दी जा सकती है। प्रिंसिंपल डा. गौतम संस्थान के प्रिय छात्रों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संकट की इस घड़ी में संयम बरतने और अनुशासन का हर हाल में पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संयम व अनुशासन में बड़ा बल होता है। इससे बड़ी से बड़ी विपदा को भी मात दी जा सकती है। इस समय देश पर कोरोना वायरस के संकट के जो काले घने बादल छाए हुए हैं, वह समय रहते छट जाएंगे। पर आप सबको ऐसी स्थिति में कोई भी आपा नहीं खोना है। कर्फ्यू या लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने का आप कोई भी जोखिम मोल न लें। घर में रहते हुए ही आप अपनी ऑनलाइन कक्षाओं का पूरा लाभ उठाएं। ताकि आपका कीमती समय बर्बाद न हो। मैं खुद और संस्थान का समस्त समर्पित स्टाफ आप सबकी मदद और मार्गदर्शन को पूरी तरह से वचनबद्ध है। आनलाइन कक्षाओं में अगर आपको कोई संदेह रह जाता है, आप उसे उसी समय शिक्षक से सांझा कर अवश्य दूर करें।
घर में हर हाल में साफ-सफाई बनाए रखें
डा. एसके गौतम ने छात्रों के नाम अपने संदेश में उन्हें अपने घरों में हर हाल में साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके साबुन या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से कम से कम 20 सेकेंड तक अच्छी तरह हाथ धोएँ। ऐसा आपको दिन में एक बार नहीं, बल्कि कई बार करना है। खाना-खाने से पहले और बाद में, शौच जाने के बाद हाथ धोने पर विशेष ध्यान दें। अपनी नाक, आंक और कान को अंगुलियों से न छुएं। जब भी आप किसी से बात करें तो सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें। यानि कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। खांसते व छींकते समय मुंह को रूमाल व टिश्यू पेपर से ढक लें। ज्यादा से ज्यादा गुनगुना पानी पीने का प्रयास करें। ताकि आपका गला खराब न हो।
संपूर्ण लॉकडाउन में एक योद्धा की तरह पेश आएं
डा. एसके गौतम ने छात्रों के नाम अपने संदेश में कहा कि वे संपूर्ण लॉकडाउन में एक योद्धा की तरह पेश आएं। ऐसी स्थिति में आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर में बैठकर अच्छी पुस्तकें पढ़कर, अपने माता-पिता के काम में उनका हाथ बंटा कर और योग, प्राणायाम या ध्यान आदि लगाकर समय का सदुपयोग करें। आइसक्रीम, कोल्ड-ड्रिंक व फास्ट फूड का हरगिज भी सेवन न करें। क्योंकि इससे गला खराब होने का अंदेशा रहता है। इस कठिन समय में आपको प्रबल इच्छाशक्ति से अपनी प्रतिभा में निखार लाने के तरीके खोज निकालने होंगे। घर में बैठकर आपको अपने बड़े- बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही साथ आपको उनके जीवन के अनुभवों से भी शिक्षा लेनी चाहिए। संस्थान को आप सबकी और आपके परिवार के सदस्यों की चिंता है। हम सबकी यही कामना है कि आप सब अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित रहें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सज़ग, सचेत और संयमित होकर कोविड-19 के खिलाफ इस महाजंग को न केवल जीतेंगे, बल्कि पूरे देश को शानदार जीत दिलाने में अभूतपूर्व योगदान भी डालेंगे। विद्यालय रूपी अपने आंगन में हम सब इस जीत का जश्न मनाएंगे।