फिल्लौर (न्यूज फार यू) : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के उद्देश्य से पंजाब में कर्फ्यू जारी है। हर किसी के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। कर्फ्यू ने एक प्रकार से इंसानी जिंदगी पर ब्रेक लगाकर रख दी है। कर्फ्यू के बीच में शैक्षणिक गलियारों से एक अच्छी खबर आ रही है। हो न हो, इस खबर से स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पेरैट्स को बेइंतहा खुशी मिलने वाली है। असल में डीएवी स्कूल फिल्लौर ने जिले में चल रहे कर्फ्यू के बीच घरों की चारदिवारी में कैद बच्चों की स्टडी करवाने का एक पुख्ता इंतजाम किया है। स्कूल ऐसे बच्चों को आनलाइन स्टडी करवा रहा है। ताकि कर्फ्यू के कारण घरों में बैठे बच्चों की स्टडी का कोई नुकसान न हो सके। एक ओर पेरैंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट की इस पहल की जमकर तारीफ की है, वहीं स्टूडेंट्स भी घर बैठकर आनलाइन स्टडी करने में पूरी रुचि दिखा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश गंभीर ने सबसे पहले विद्यार्थियों के अभिभावकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि अगर आज उनका स्कूल घर में बैठे स्टूडेंट्स के लिए आनलाइन स्टडी शुरू करवाने में सफल हो सका है, तो वह केवल बच्चों के पेरैंट्स के चलते ही संभव हो सका है। स्कूल की इस बड़ी एचीवमेंट का मुक्य श्रेय पेरैंट्स को ही जाता है। अभिभावकों ने मौके की नजाकत व मौजूदा हालातों को गंभीरता से लेते हुए इस बात को समझा है और अपना पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि पद्मश्री डा. पूनम सूरी (प्रधान, डीएवी मैनेजिंग कमेटी) के कुशल नेतृत्व और उनके निर्देशों पर डीएवी स्कूल विद्यार्थियों की मदद को हर प्रकार से तत्पर है। संकट की घड़ी में डीएवी संस्था हमेशा देश के साथ मजबूती के साथ होती है। कोरोना वायरस के खौफ के बीच डीएवी संस्था ने मदद के लिए अपने हाथ गे बढ़ाए हैं। उन्होंने अभिभावकों को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि उनकी संस्था की यह पहल भविष्य में भी इसी प्रकार से जारी रहेगी।